Video: बहराइच में नाबालिग पोती को डराने के लिए पूर्व डीजीसी पर की थी फायरिंग-रिश्तेदार ही निकला आरोपी
बहराइच, अमृत विचार। कोतवाली देहात के मोहल्ला सूफीपुरा में दो दिन पहले पूर्व डीजीसी के ऊपर फायरिंग करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी रिश्तेदार है। साथ ही पूर्व डीजीसी की पोती को डरवाने के लिए उसने फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था।
कोतवाली देहात क्षेत्र के मोहल्ला सूफीपूरा निवासी शिव नारायण सिंह पुत्र जिमिंदार सिंह पूर्व डीजीसी हैं। शनिवार दोपहर में वह मकान के बरामदे में बैठे थे। दोपहर डेढ़ बजे उसने पूर्व डीजीसी पर फायरिंग कर दी। हालांकि वह बाल बाल बच गए। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। एसपी और एएसपी सिटी ने फोरेंसिक टीम के साथ निरीक्षण किया था।
सोमवार को घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने बताया कि पुलिस ने रविवार को कैसरगंज क्षेत्र निवासी अभियुक्त आदर्श उर्फ लकी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उन्होंने बताया कि आरोपी पूर्व डीजीसी की पोती पर गलत नजर रखता है। जिसके चलते उसने तमंचे से फायरिंग कर पोती को डरवाने का प्रयास किया। तमंचा, बाइक को बरामद कर सीज कर दिया गया है। जबकि आरोपी को जेल भेज दिया गया है। इस दौरान कोतवाल बीके मिश्रा, चौकी इंचार्ज समेत अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहे।
#video #Bahraichfiring पर पुलिस अधीक्षक ने किया खुलासा, पूर्व डीजीसी पर चली थी गोली #bahraichpolice pic.twitter.com/yr1Dftjr9r
— Amrit Vichar (@AmritVichar) June 24, 2024
ये भी पढ़ें -Prayagraj accident: टैंकर ने एक ही परिवार के पांच लोगों को कुचला, ऑन स्पॉट हुई मौत
