काशीपुर: Video -  दो डंपरों  की आपस में टक्कर होने के बाद लगी आग.. एक चालक की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

काशीपुर, अमृत विचार। नेशनल हाईवे 74  पर काशीपुर टोल टैक्स पार करने के बाद दो बड़े  डंपरों की जोरदार भिड़ंत हो गई, दोनों डंपर जलकर राख हो गए।

आग के चलते एक चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस भीषण घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस प्रशासन फायर ब्रिगेड़ की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। काशीपुर एएसपी अभय सिंह भी मौके पर पहुंचे और यातायात व्यवस्था सुचारू करवाई।

बताया जा रहा है नेशनल हाईवे 74 का कुछ हिस्सा किसी कारणवश आने जाने वाले वाहनों को में वन-वे कर दिया गया है, जिस वजह से आने जाने वाले वाहन एक ही साइड से होकर गुजर रहे थे तभी ये भीषण दर्दनाक हादसा हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबकि काशीपुर की ओर से जाने वाले रेते से भरा एक डंपर  दूसरी तरफ हरिद्वार रोड से आने वाले खाली डंपर से टकरा गया जिसकी वजह से यह भीषण हादसा हुआ।

संबंधित समाचार