अमरोहा: सात कानों वाली बछिया ने लिया जन्म, देखने की लिए लोगों की लगने लगी भीड़

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

रहरा, अमृत विचार : गंगेश्वरी ब्लॉक क्षेत्र के गांव छपना निवासी किसान विजेंद्र की गाय ने बछिया को जन्म दिया। जब उसने बछिया को देखा तो उसके सात कान थे। 

बछिया के सात कानों की खबर सुनते ही खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई और आसपास के गांव के ग्रामीणों की भीड इकट्ठा हो गई। शुक्रवार को जन्म के बाद से ही बछिया बीमार चल रही है, उसका इलाज भी चल रहा है। बछिया के सात कानों की खबर सुनकर कई खरीदार भी आ चुके हैं। जिसमें एक खरीदार ने बछिया की कीमत एक लाख रुपये लगा दी है। लेकिन बिजेंद्र ने बेचने से मना कर दिया है।

यह भी पढ़ें- बरेली: 40 दिन बाद खुले स्कूल...फर्श धुलती दिखीं हेडमास्टर तो कहीं झाड़ू लगा रहे थे गुरु जी, शिक्षकों ने जताई नाराजगी

संबंधित समाचार