Auraiya: अवैध खनन मामले में एसपी ने थाना प्रभारी को किया लाइन हाजिर, पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगा ग्रामीणों ने किया पथराव

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

औरैया, अमृत विचार। खनन माफियाओं का अब ग्रामीण भी जमकर विरोध करने लगे हैं। रात्रि में जेसीबी से ट्रैक्टरों से अवैध खनन हो रहा था, जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया तथा ट्रैक्टर एवं जेसीबी को पकड़कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर ड्राईवर ट्रैक्टर लेकर भागने लगे तो ग्रामीण आक्रोशित हो गये। उन्होंने पुलिस के ऊपर पथराव कर दिया। पुलिस ने मौके से जेसीबी को पकड़ लिया। घटना की जानकारी होते ही घटनास्थल पर अन्य थानों की पुलिस भी पहुंच गई। एसपी ने थाना प्रभारी को लाईन हाजिर कर घटना की जांच एडिशनल एसपी को सौंप दी है।

अछल्दा सेऊपुर मार्ग पर बझेरा मोजा के अन्तर्गत रात्रि करीब साढ़े 11 बजे एक जेसीबी द्वारा ट्रैक्टरों में मिटटी भरकर अवैध खनन हो रहा था। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों द्वारा अवैध खनन का विरोध करने पर जेसीबी चालक एवं खनन करवा रहे लोगों से झड़प हो जाने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर ट्रैक्टर इधर-उधर भागने लगे तो आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर ट्रैक्टरों को भगाने का आरोप लगाया। 

पुलिस से ग्रामीणों की झड़प होने के बाद ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। घटना की जानकारी होते ही देर रात्रि सीओ अशोक कुमार एवं फफूंद थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस की संख्या बढ़ते देख ग्रामीण भाग गए। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी चारु निगम ने थाना प्रभारी अशोक कुमार उपाध्याय की संलिप्तता पाए जाने पर उनको लाईन हाजिर कर पूरे मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक दिगम्बर कुशवाहा को जांच सौंप दी है। वहीं खनन अधिकारी देशराज भी घटनास्थल पर पहुंच गए थे।

यह भी पढ़ें- Fatehpur: पूर्व प्रधान के बेटे को भाजपा नेत्री के भतीजे ने मारी गोली; हालत गंभीर, कानपुर रेफर, तीन राउंड फायर झोंककर भागे हमलावर

 

संबंधित समाचार