1.66 लाख बच्चों के अभिभावकों के खाते में ट्रांसफर किए गए 19.92 करोड़ 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

गोंडा, अमृत विचार। परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले 1.66 लाख बच्चों के अभिभावकों की खाते में डीबीटी योजना के अंतर्गत शनिवार को 19.92 करोड रुपए की धनराशि ट्रांसफर की गई। योजना के पहले चरण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में बैठकर सीधे अभिभावकों के खाते में यह धनराशि भेजी है‌।

परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के स्कूल यूनिफॉर्म, स्कूल बैग, जूता मोजा व स्वेटर की खरीद के लिए डीबीटी योजना के माध्यम से ₹1200 की धनराशि उनके अभिभावकों के खाते में भेजी जाती है। अक्सर यह धनराज देरी से अभिभावकों के खाते में पहुंचती थी। जिससे समय से बच्चों को स्कूल यूनिफार्म नहीं मिल पाता था। इस बार मुख्यमंत्री ने सत्र प्रारंभ होने से पहले ही बच्चों के अभिभावकों के खाते में धनराशि भेज दी है। जिला समन्वयक सामुदायिक शिक्षा प्रेमशंकर मिश्रा ने बताया कि जिले के परिषदीय स्कूलों में कुल 2.70 लाख नौनिहाल पंजीकृत हैं। इनमें से 2.10 लाख बच्चों का वेरिफिकेशन हो चुका है। योजना के पहले चरण में 1.66 लाख बच्चों के अभिभावकों के खाते में डीबीटी योजना के माध्यम से ₹1200 की धनराशि ट्रांसफर की गई है। सभी अभिभावकों को बच्चों के लिए स्कूल यूनिफॉर्म व अन्य सामग्री खरीदने के लिए प्रेरित किया जा रहा है‌।

ये भी पढ़ें -अयोध्या: बदलाव के लिए तैयार हो रही पुलिस कर्मियों की फौज-मुंशी दीवान को दिया जा रहा प्रशिक्षण

संबंधित समाचार