रियासी आतंकवादी हमला: NIA ने राजौरी में कई स्थानों पर की छापेमारी

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

नई दिल्ली। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने रियासी आतंकवादी हमला मामले में रविवार को जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में कई स्थानों पर छापेमारी की। एनआईए की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि छापेमारी के दौरान विभिन्न वस्तुएं जब्त की गईं जिनसे आतंकवादियों और उनके सहयोगियों के बीच संबंधों का पता चलता है। 

आतंकवादियों ने नौ जून की शाम रियासी जिले के पौनी इलाके में शिव खोड़ी से कटरा जा रही यात्रियों की एक बस पर गोलीबारी की थी, जिससे बस पास एक खाई में गिर गई थी और एक बच्चे सहित नौ लोगों की मौत हो गई थी। 

एनआईए ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश पर 15 जून को जांच का जिम्मा संभालने वाली एनआईए ने ‘हाइब्रिड’ आतंकवादियों और उनके सहयोगियों से जुड़े पांच स्थानों की तलाशी ली। इसने कहा कि गिरफ्तार आरोपी हाकम खान उर्फ ​​हाकिन दीन ने इन स्थानों के बारे में जानकारी दी थी। एनआईए की जांच के अनुसार, हाकम ने आतंकवादियों को सुरक्षित आश्रय, रसद और भोजन उपलब्ध कराया था। जांच एजेंसी ने आतंकी साजिश का पता लगाने के लिए जब्त सामग्री की जांच शुरू कर दी है। 

ये भी पढ़ें- MP News: चिड़ियाघर से आई खुशखबरी, ग्वालियर के प्राणी उद्यान में बाघिन ने तीन शावकों को दिया जन्म

 

संबंधित समाचार