अल्मोड़ा: जिले में तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट, इन नंबरों पर दें सूचना

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

अल्मोड़ा, अमृत विचार। मानसून के बीच जिले में भारी बारिश को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। डीएम विनीत तोमर ने जिले के सभी अधिकारियों को मौसम के दृष्टिगत संवेदनशील व तत्पर रहने के निर्देश दिए है। 

डीएम ने बताया कि दो से चार जून के बीच मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जिले के कुछ स्थानों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस संबंध में उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को तत्परता बरतने और सजग रहने के निर्देश दिए।

उन्होंने आपात स्थिति का सामना करने के लिए सतस्त आवश्यक उपाय करने, कार्मिकों को सतर्कता का उच्च स्तर बनाए रखने, खोज बचाव व अन्य संबंधित कार्मिकों को तैयार रखने के निर्देश दिए। उन्होंने लोगों से किसी भी आपदा की स्थिति पर 05962-237874, 237875 और 7900433294 पर तत्काल सूचना देने की अपील की।