Zhang Zhijie Death : चीन के बैडमिंटन खिलाड़ी की कोर्ट में मौत, खेलते समय पड़ा दिल का दौरा

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

जकार्ता। चीन के किशोर बैडमिंटन खिलाड़ी झांग झिजी की खेल के दौरान अचानक हृदयाघात सेे मौत हो गई। बीबीसी की आज जारी रिपोर्ट के अनुसार झांग झिजी की बैडमिंटन एशिया जूनियर चैंपियनशिप में खेल के दौरान गिर गये, बाद में खिलाड़ी को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सको ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

रिपोर्ट के अनुसार इंडोनेशिया के बैडमिंटन एसोसिएशन अखिल इंडोनेशिया बैडमिंटन संघ (पीबीएसआई) ने कहा कि खिलाड़ी को खेलते समय दिल का दौरा पड़ा। देरी उपचार को लेकर अधिकारियों ने तीखी आलोचना हो रही है। पीबीएसआई के प्रवक्ता ने बाद में संवाददाताओं से कहा कि मेडिकल टीमों को खेल के नियम के अनुसार कोर्ट में प्रवेश करने से पहले रेफरी की अनुमति की आवश्यकता होती है इसलिए मेडिकल टीम तुरन्त कोर्ट में नहीं पहुँच सकी।

उन्होंने कहा कि पीबीएसआई अब महासंघ से इस नियम का पुनर्मूल्यांकन करेगा ताकि इस तरह की परिस्थिति तुरंत कार्रवाई जा सके। 

ये भी पढ़ें :राहुल द्रविड़ ने खुलासा किया, एक दिवसीय विश्व कप हार के बाद रोहित शर्मा ने कैसे उन्हें पद छोड़ने से रोका

संबंधित समाचार