रामपुर: पूर्व सांसद जयाप्रदा के मामले में 11 जुलाई को होगी बहस
एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में हो रही सुनवाई
रामपुर, अमृत विचार। पूर्व सांसद जयाप्रदा के आचार संहिता उल्लंघन के मामले में मंगलवार को सुनवाई हुई। अब इस मामले में 11 जुलाई को सुनवाई होगी। लोकसभा चुनाव के दौरान वर्ष 2019 में पूर्व सांसद जयाप्रदा के खिलाफ स्वार कोतवाली में आचार संहिताका मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस ने विवेचना के बाद चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी थी। इस मामले की सुनवाई एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में चल रही है। मंगलवार को इस मामले में बहस होनी थी। बचाव पक्ष को समय दे दिया गया है। अब इस मामले में 11 जुलाई को सुनवाई होगी।
ये भी पढ़ें- Rampur News : 21वीं सदी में कमजोर हो जाते हैं पति-पत्नी के बीच रिश्ते
