बरेली: साढ़े नौ बजे तक थाने न पहुंचने पर पुलिस कर्मियों पर होगी कार्रवाई- एसएसपी
बरेली, अमृत विचार। सभी थानों में रोजाना सुबह साढ़े नौ बजे तक सभी पुलिस कर्मियों को पहुंचना होगा। ड्यूटी पर रहने के बाद भी थाने न पहुंचने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में एसएसपी अनुराग आर्य ने निर्देश दिए हैं।
एसएसपी के अनुसार जिले के सभी थानों में रोजाना सुबह गणना और ब्रीफिंग की जाएगी। जिसके लिए सभी पुलिस कर्मियों को सुबह 9.30 बजे उपस्थित होना पड़ेगा। प्रतिदिन थाना क्षेत्र में महत्वपूर्ण आयोजनों के संबंध में सभी को बताया जाएगा।
थाना और आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायती पत्रों को पुलिसकर्मियों को आवंटित कर जांच कर शाम को समीक्षा की जाएगी। विभिन्न न्यायालय से जारी समन, वारंट पुलिसकर्मियों को आवंटित कर तामील कराया जाएगा। समय-समय पर पुलिसकर्मियों से उनकी समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली जाएगी।
ये भी पढ़ें- बरेली: एसडीएम कोर्ट के बाहर भाभी ने देवर को पीटा, काफी देर तक मची अफरा-तफरी
