हल्द्वानी: सिंचाई नहर की दीवार धंसने से सड़क भी धंसी

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। तिकोनिया से वर्कशॉप लाइन तक करीब दो माह पूर्व बनाई गई सड़क धंस गई। सूचना मिलते ही लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जेसीबी से सड़क को खुदवाया। पता चला कि भूमिगत सिंचाई नहर की दीवार धंसने की वजह से सड़क को नुकसान हुआ है। इधर, मौके पर डीएम वंदना भी पहुंच गई।

लोनिवि के ईई अशोक कुमार ने बताया कि सड़क की गुणवत्ता पूरी तरह से सही है। सिंचाई नहर के धंसने की वजह से ऐसा हुआ है। डीएम ने सिंचाई विभाग को नहर की मरम्मत करने के लिए कहा है।

अब नहर की मरम्मत करने के लिए सड़क को खोदना पड़ रहा है। लोनिवि ने इस बात से इंकार किया है कि सड़क खराब बनी थी। ईई अशोक ने बताया कि सड़क क्यों धंसी है इस बात की जांच कर ली गई है। सड़क धंसने की वजह से मार्ग पर काफी देर तक यातायात बाधित रहा।

संबंधित समाचार