रामपुर: सपा कार्यालय दारूल अवाम पर लगा राजकीय खुर्शीद कन्या इंटर कॉलेज का बोर्ड

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

रामपुर, अमृत विचार। सपा सरकार में तोपखाना रोड पर पार्टी कार्यालय हुआ करता था। शासन ने जिसकी  लीज को खत्म कर दिया है। बुधवार को कर्मचारियों ने वहां पर जाकर दारूल अवाम को हटाकर राजकीय खुर्शीद कन्या इंटर कॉलेज का बोर्ड लगा दिया। सपा कार्यालय पर राजकीय खुर्शीद कन्या इंटर कालेज का बोर्ड लगाए जाने वीडियो बुधवार को पूरे दिन वायरल होता रहा।

सपा सरकार में तोपखाना रोड पर सपा कार्यालय को पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खां ने दारूल अवाम नाम दिया था। जिसमें सपा कार्यकताओं की बैठक हुआ करती थी। पुराने राजकीय मुर्तजा इंटर कालेज की इमारत को पूर्व मंत्री आजम खां ने सपा सरकार में 100 रुपये सालाना पर लीज पर ले लिया था। लेकिन, सूबे में सत्ता परिवर्तन होने के बाद भाजपा मंत्री मंडल की बैठक में लीज को खत्म कर दिया गया। 

इसके बाद प्रशासन ने आरपीएस और सपा कार्यालय को सील कर दिया था। लेकिन, बुधवार को सपा कार्यालय पर लिखे दारुल अवाम को हटा दिया गया इसके अलावा रामपुर पब्लिक स्कूल के बोर्ड को पहले ही हटवा दिया गया था। दोनों इमारतों पर राजकीय खुर्शीद इंटर कालेज का बोर्ड प्रशासन ने लगवा दिया है। प्रशासन ने स्कूल और सपा कार्यालय (दारुल अवाम ) राजकीय खुर्शीद इंटर कालेज को सौंप दिया है। 

किला स्थित खुर्शीद कन्या इंटर कॉलेज पुराने राजकीय मुर्तजा इंटर कालेज की इमारत में शिफ्ट हो गया है। सपाइयों ने दो दिन पहले सील हुए सपा कार्यालय दारुल अवाम के सामने खड़ होकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश के  जन्म दिन मनाते हुए केक काटा था। उसके बाद  ही बुधवार को वहां पर कर्मचारियों ने पहुंचकर दारूल अवाम के बोर्ड को हटाकर राजकीय खुर्शीद कन्या इंटर कॉलेज का बोर्ड लगा दिया है।

तोपखाना रोड स्थित रामपुर पब्लिक स्कूल की इमारत में राजकीय खुर्शीद कन्या इंटर कालेज को शिफ्ट कर दिया गया है। स्कूल में कक्षा छह से इंटरमीडिएट तक की छात्राओं को शिक्षा दी जाएगी। कॉलेज का सामान भी शिफ्ट करा दिया गया है। सपा कार्यालय से दारुल अवाम का बोर्ड हटाकर  राजकीय खुर्शीद कन्या इंटर कालेज का बोर्ड लगवा दिया गया है।- मुन्ने अली, जिला विद्यालय निरीक्षक

ये भी पढे़ं- रामपुर: सैफनी के नाले में उतराता मिला नवजात का शव, तफ्तीश में जुटी पुलिस

 

संबंधित समाचार