बाजपुर: बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने चिकित्सक से की लूटपाट

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

बाजपुर, अमृत विचार। क्लीनिक बंद कर मेडिकल से दवाइयां लेकर घर लौट रहे चिकित्सक से बाइक पर सवार नकाबपोश बदमाशों ने नकदी, कागजात व दवाइयों से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए। पीड़ित चिकित्सक ने कोतवाली में अज्ञात के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

बाजपुर क्षेत्र के प्रतिष्ठित चिकित्सक नगरपालिका के वार्ड नंबर-एक मोहल्ला मझरा-प्रभु निवासी डा.राकेश भटनागर पुत्र स्व.कृष्णचंद्र भटनागर ने पुलिस को बताया कि उनका तहसील के सामने भटनागर क्लीनिक है। रोजाना की भांति गुरुवार की देर रात करीब 9.45 बजे अपना क्लीनिक बंद करके मुख्यमार्ग स्थित जगदीश मेडिकल से कुछ दवाइयां लेकर श्रीरामलीला ग्राउंड से होते हुए पैदल ही अपने आवास पर जा रहे थे।

आरोप है कि जैसे ही वह तहसील भवन के पीछे वाली गली में पुलिस आवास के सामने पहुंचे तो पीछे से आए बाइक सवार दो अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने चिकित्सक के हाथ में पकड़ा बैग छीन लिया और जब तक वह कुछ समय पाते आरोपी बाइक को तेजी से दौड़कर भाग गए।

शोर-शराबा करने के साथ ही चिकित्सक ने कुछ दूर तक उनका पीछा भी किया, लेकिन आरोपी कुछ ही देर में आंखों से ओझल हो गए। चिकित्सक के अनुसार बैग में 30 रुपये की नकदी, दवाइयां, एसबीआई व काशीपुर अर्बन को-आपरेटिव बैंकों की स्थानीय शाखाओं की चेकबुकें एवं अन्य जरूरी कागजात थे जिसका अज्ञात लोग दुरुपयोग कर सकते हैं। वहीं मामले को लेकर कोतवाली पहुंचे आक्रोशित लोगों ने पुलिस से मुकदमा दर्ज कर चोरों को पकड़ने की मांग की। व्यापार मंडल ने भी पुलिस से व्यापारियों की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है।

संबंधित समाचार