सीतापुर: भारी बारिश के चलते गिरी मकान की छत, बुजुर्ग की मलबे में दबकर मौत

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

सीतापुर,अमृत विचार। बिसवां कोतवाली इलाके में पिछले 10 घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश एक बुजुर्ग के लिए काल साबित हुई है। घर के अंदर सो रहे बुजुर्ग पर कच्चे मकान की छत भरभराकर गिर गई। मलबे में दबने से घायल बुजुर्ग को स्थानीय लोग सीएचसी ले गए जहां उनकी मौत हो गई। परिजनों ने बुजुर्ग के शव का पोस्टमॉर्टम कराने से इंकार कर दिया और शव को लेकर चले गए।
          
मिली जानकारी के अनुसार मोहल्ला कैथीटोला निवासी हरीश श्रीवास्तव (60) पुत्र शंकर बक्श अपनी पत्नी सुशीला के साथ कई वर्षों से आशीष सिंह के आवास पर किराए पर रहते थे। बताया जाता है कि शनिवार को अपनी पत्नी के अपने ससुराल कस्बे के मोहल्ला शंकरगंज छोड़ने गए थे। बारिश के कारण उनकी पत्नी वहीं रुक गयी। ससुराली जनों ने उन्हें काफी रोका लेकिन बुजुर्ग नहीं रुके और शनिवार देर रात करीब 10 बजे वह अपने घर वापस आ गए।

7 (11)

स्थानीय लोगों का कहना है कि सुबह बुजुर्ग जिस मकान में रहते है उसके एक कमरे की कच्ची छत तेज  बारिश के चलते भरभराकर गिर गई। हादसे के बाद बुजुर्ग ने बाहर निकलने की कोशिश की लेकिन घायल होने के चलते वो निकल नहीं पाए। स्थानीय लोगो ने आनन फानन में उन्हें बिसवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये। जहां चिकित्सको ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बुजुर्ग की मौत की सूचना परिजनों तक पहुंचने के बाद कोहराम मच गया। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्रवाई शुरू की, लेकिन परिजन पोस्टमार्टम से इंकार करते हुए शव को अपने साथ लेकर रवाना हो गये।

ये भी पढ़ें -हरदोई में पुलिस और गौ-तस्करों के बीच हुई मुठभेड़, चार हिरासत में

संबंधित समाचार