हरदोई: दरवाजे का ताला काटकर 7 लाख की चोरी, जांच कर रही पुलिस  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

शाहाबाद /हरदोई, अमृत विचार। भुड़िया मोहल्ले में बीती रात चोरों ने एक मकान के दरवाजे का ताला काट कर एक लाख रुपए की नकदी और लगभग 6 लाख रुपए के जेवरों पर हाथ साफ कर दिया। चोरी के दौरान घर में कोई नहीं था। घटना की सूचना मिलने के तकरीबन ढाई घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर रही है। 

शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला भुड़िया के रहने वाले अजीत कुमार शुक्ला ने बताया उसकी पत्नी विजयलक्ष्मी के ऑपरेशन से बच्चा हुआ है जिस वजह से वह अपने मायके परेली में रह रही हैं। अजीत शुक्ला शनिवार की रात्रि बुकिंग में गाड़ी लेकर सल्लिया चला गया। सुबह पड़ोस की उसकी भाभी ने फोन पर सूचना दी कि उसका दरवाजा खुला हुआ है। उसने भाभी से अंदर जाकर देखने की बात कही तो भाभी ने बताया कि उसके घर में चोरी हो गई है और सारा सामान बिखरा पड़ा है। अजीत ने बताया चोरों ने मुख्य दरवाजे का ताला काटने के बाद अंदर उसके बेडरूम का ताला तोड़ा। जिसमें रखी लगभग एक लाख की नकदी और लगभग 6 लाख रुपए मूल्य का जेवर चोरी कर लिया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई थी। सूचना मिलने के ढाई घंटे बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर रही है।

ये भी पढ़ें -बहराइच: भारोत्तोलन में जिले के पुलिस कर्मियों ने जीता मेडल

संबंधित समाचार