प्रयागराज में शिक्षिकाओं ने ऑनलाइन हाजिरी का किया विरोध, दिया ज्ञापन  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

प्रयागराज, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ ने ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में मंगलवार को मुख्यमंत्री व बेसिक शिक्षा मंत्री को संबोधित ज्ञापन अपर जिला मजिस्ट्रेट नगर मदन कुमार को सौंपा।  
  
प्रदेश भर में आनलाइन हाजिरी को लेकर शिक्षक विरोध कर रहे हैं। मंगलवार को महिला शिक्षक संघ के आह्वान पर समस्त 22 ब्लॉक से डीएम कार्यालय पर ज्ञापन देने के लिए भारी संख्या में शिक्षिकाएं एकत्रित हुईं। शिक्षिकाएं पुराना कटरा के पास एकत्रित हुईं और रैली के निकालकर जिलाधिकारी कार्यालय तक पहुंचीं। नगर मजिस्ट्रेट ने आश्वासन दिया कि आप सब का ज्ञापन मुख्यमंत्री व बेसिक शिक्षा मंत्री तक पहुंचा दिया जाएगा। मंडल अध्यक्ष अपर्णा बाजपेई, जिला अध्यक्ष अनुरागिनी सिंह, रितु सिंह, श्वेता श्रीवास्तव की अगुवाई मे सभी ने जमकर नारे लगाए। 

महिला शिक्षक संघ की जिला अध्यक्ष अनुरागिनी सिंह ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना मौर्य के आह्वान पर कोई भी महिला शिक्षिका, शिक्षक ऑनलाइन हाजिरी नहीं देंगे। उन्होंने कहा जब तक ज्ञापन में दी गई हमारी मांगे पूर्ण नहीं होगी तब तक हम ऑनलाइन हाजिरी नहीं देंगे। 

ये भी पढ़ें -UP विधानसभा उपचुनाव: निषाद पार्टी ने दो सीटों पर पेश किया दावा, पढ़िए कटेहरी और मझवा सीट को लेकर क्या बोले मंत्री संजय निषाद

संबंधित समाचार