टनकपुर: स्टोन क्रशर में करंट लगने से श्रमिक की मौत 

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

टनकपुर, अमृत विचार। नगर से लगे एक स्टोन क्रशर के टुल्लू पंप में अचानक करंट आने से एक श्रमिक सिर के बल गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया। साथी उसे तुरंत टनकपुर के उप जिला चिकित्सालय ले गए। जहां गंभीर हालत देख चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

जानकारी के मुताबिक 25 वर्षीय श्रमिक पिंटू लाल पुत्र सूबेदार मूल निवासी पोस्ट माधवपुर जिला पीलीभीत यूपी हाल निवासी अंबेडकर नगर टनकपुर यहां एक स्टोन क्रशर में कार्य कर रहा था। बुधवार सुबह यहां लगे टुल्लू पंप में पानी भरने के दौरान अचानक उसमें करंट आने से वह नीचे सिर के बल गिर गया जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट आ गई।

साथी श्रमिक उसे टनकपुर के उप जिला चिकित्सालय ले गए। वहां उसकी गंभीर  हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर  रेफर कर दिया। रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। बताया जाता है कि 2 वर्ष पूर्व ही उसकी शादी हुई थी। फिलहाल इस मामले में समाचार लिखे जाने तक किसी की ओर से टनकपुर कोतवाली में तहरीर नहीं दी गई थी।

संबंधित समाचार