बाराबंकीः मेरे रुपए किसने लिए....बेरहम हुई शिक्षिका, पैसे गुम होने पर छात्रों की कर दी पिटाई
हैदरगढ़/बाराबंकी, अमृत विचारः शिक्षा क्षेत्र हैदरगढ़ के प्राथमिक विद्यालय रामपुर बारा में कार्यरत शिक्षिका ने क्लास के तीन दर्जन से अधिक छात्रों की पिटाई कर दी। जिससे आक्रोशित अभिभावकों ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।
दरअसर, प्राथमिक विद्यालय में तैनात अध्यापिका सपना जायसवाल की जेब से दो सौ रुपए गायब हो गए थे। इसी बात को लेकर शिक्षिका गुस्सा हो गई और कक्षा तीन से पांच तक के नौनिहालों को पूछताछ के बहाने एक कमरे में बंद कर दिया। कमरे में काफी समय तक बंद होने की वजह से बच्चे काफी डर गए थे। आरोपी अध्यापिका ने एक-एक करके सभी बच्चों को अपने पास बुलाया और छात्रों से गायब रुपयों के बारे में पूछा। वहीं जैसे ही बच्चे उनके पास पैसे न होने की बात बोलते वह उनकी पटरी नुमा लकड़ी से पिटाई करना शुरु कर देती। अध्यापिका ने एक दो नहीं बल्कि तीन दर्जन से अधिक नौनिहालों की पिटाई कर दी। जिससे सभी बच्चे घायल हो गए।
छुट्टी होने के बाद घर पहुंचे तो बच्चों ने अपने माता-पिता से अध्यापिका की बेरहमी से की हुई पिटाई की बात बताई। जिसके बाद आक्रोशित अभिभावक विद्यालय पहुंचे लेकिन, तब तक अध्यापिका अपने घर के लिए रवाना हो चुकी थी। इसके बाद अभिभावक शिक्षिका की शिकायत लेकर कोतवाली पहुंचे। जहां तहरीर देखकर कठोर कार्यवाही की मांग की। अध्यापिका की इस कार्यशैली को लेकर अभिभावकों के साथ-साथ रामपुर एवं बारा सहित पास पड़ोस के कई गांव के ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। बीएसए संतोष देव पांडेय ने बताया कि मामला संज्ञान में है। खंड शिक्षा अधिकारी से जांच कराई जा रही है । जाँच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
