कासगंज: डीएम ने पौधारोपण का विभागों को किया लक्ष्य आवंटित, दिए ये निर्देश
बैठक कर 20 जुलाई को होने वाले वृहद पौधारोपण कार्यक्रम पर की चर्चा
कासगंज, अमृत विचार। शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पर्यावरण समिति एवं जिला गंगा समिति पौधारोपण की बैठक हुई। बैठक में डीएम ने सभी विभागों को पौधारोपण का लक्ष्य आवंटित किया और समय से पौधों का उठान कर उनको रोपण करने के निर्देश दिए। साथ ही पौधा स्थलों की जियो टैगिंग एवं 20 जुलाई को होने वाले वृहद पौधा रोपण कार्यक्रम पर भी चर्चा की।
डीएम मेधा रूपम ने कहा कि शासन द्वारा जिले को पौधारोपण का लक्ष्य आवंटित किया गया है। यह लक्ष्य हर हाल में पूरा किया जाना है। उन्होंने कहा कि इसके सापेक्ष सभी विभागों को लक्ष्य आवंटित कर दिया गया है। सभी विभागध्यक्ष समय से पौधों का उठान कर उनका रोपण कराएं। साथ ही पौधारोपण स्थल की जियो टैगिंग करें।
डीएम ने कहा कि 20 जुलाई को वृहद पौधारोपण कार्यक्रम होना है। सभी विभाग इसकी तैयारियां कर लें। इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि और नोडल अधिकारियों की उपस्थिति होनी चाहिए। सीडीओ सचिन ने गंगा नदी पर चल रही परियोजना की समीक्षा एवं बूढ़ी गंगा की स्वच्छता एवं जलप्रवाह को लेकर समीक्षा की।
सीडीओ ने कहा कि सभी अधिकारी कार्ययोजना बना लें। जिससे मनरेगा के तहत मैन पॉवर और फंड मिल सके। एडीएम राकेश कुमार पटेल, जिला परियोजना निदेशक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सूर्यप्रताप, डीपीआरओ देवेंद्र सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक पीके मौर्य, गोरीशंकर शर्मा, नवल कुलश्रेष्ठ, राधाकृष्ण दीक्षित सहित सभी खंड विकास अधिकारी अधिशासी अधिकारी मौजूद रहे।
विभागों को आवंटित किया गया लक्ष्य
वन एवं वन्य जीव विभाग को 5,94,108 संशोधित, पर्यावरण विभाग को 84,000, ग्राम्य विकास विभाग को 1007780, राजस्व विभाग को 82,000 पंचायतीराज विभाग को 99,000, आवास विकास विभाग को 9346, औद्योगिक विकास विभाग 11,000, नगर विकास 27005, लोक निर्माण विभाग 18475, जल शक्ति विभाग को 16000, कृषि विभाग 219452, पशुपालन विभाग 11000, सहकारिता विभाग को 5890, उद्योग विभाग को 19,539, ऊर्जा विभाग को 8400, माध्यमिक शिक्षा 9145, बेसिक शिक्षा 12414, प्रावधिक शिक्षा 7964, उच्च शिक्षा 24,315, श्रम विभाग को 2300, स्वास्थ्य विभाग को 27374 परिवहन विभाग को 2200, रेलवे विभाग को 19,000, उद्यान विभाग को 1,21,000, गृह विभाग को 10800, रक्षा विभाग को 5000 टोटल लक्ष्य 24,54,507 निर्धारित किया गया है।
ये भी पढ़ें-कासगंज: हरिद्वार से घटा तो बिजनौर और नरौरा बैराज से बढ़ा पानी का डिस्चार्ज
