हरदोई: शाहाबाद में ग्रामीण के कंधे पर बैठकर गया दूल्हा, पानी के बीच निकली बारात   

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

शाहाबाद/ हरदोई, अमृत विचार। बाढ़ग्रस्त सुहागपुर गांव में एक दूल्हा गांव के ही युवक के कंधे पर बैठकर दुल्हन लेने के लिए गांव से बाहर निकला। कंधे पर बैठकर निकले इस दूल्हे का ग्रामीणों ने वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। 

तहसील के बाढ़ ग्रस्त इलाकों में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। शादी बारातों का मौसम चल रहा हैं, ऐसे में बाढ़ के चलते लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुहागपुर के रहने वाले अजीत राजपूत पुत्र मलखान की जिला शाहजहांपुर के माहू ग्राम में बारात जानी थी, लेकिन गांव बाढ़ के पानी से पूरी तरह से घिरा हुआ था। 

अजीत राजपूत दूल्हा बने और सिर के ऊपर मौर रखा और सारी रस्में अदा करने के बाद गांव के ही एक युवक के कंधे पर बैठे और दुल्हन लेने के लिए गांव से निकल पड़े। अजीत को युवक ने गांव में भरे हुए पानी से निकालकर सड़क तक पहुंचाया, जहां से गाड़ी में बैठकर वो  शाहजहांपुर के माहू गांव के लिए रवाना हुए। 

ये भी पढ़ें -हरदोई: बहू की मौत, अस्पताल में शव छोड़कर ससुराल वाले फरार, जांच में जुटी पुलिस

संबंधित समाचार