मुरादाबाद : 1240 करोड़ से स्मार्ट होगी महानगर की बिजली व्यवस्था, आरडीएसएस योजना के तहत खर्च होगी धनराशि
महानगर में चल रहा एबी केबिल डालने का काम
मुरादाबाद, अमृत विचार। रीवैंप डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (आरडीएसएस) योजना के अंतर्गत विद्युत निगम मंडल में बिजली व्यवस्था को सुधारने के लिए 1240 करोड़ रुपये खर्च करने जा रहा है। इसमें नए ट्रांसफार्मर लगाने से लेकर नए बिजलीघर बनाने व पुराने जर्जर तारों को बदलकर ने एबी केबिल डालने का काम किया जाएगा। पहले चरण में ने एबी केबिल डालने का काम मुरादाबाद महानगर में चल रहा है।
इस समय महानगर में 10 सड़कों पर एबी केबिल डालने का काम चल रहा है। हालांकि इसी चाल बहुत धीमी है। बारिश ने तो इसमें ब्रेक लगाने का काम किया है। अधिकारियों की माने को एबी केबिल डालने का काम लगभग 80 प्रतिशत पूरा हो गया है। जोन के मुख्य अभियंता आरके बंसल का कहना है कि मुरादाबाद में तीन, रामपुर में एक, अमरोहा में एक, संभल में दो व बिजनौर में तीन बिजलीघर बनाने का प्रस्ताव भी भेजा गया था। 20 स्थानों पर नए ट्रांसफार्मर लगाए जाने हैं। इससे ओवरलोडिंग कम होगी और महानगर में 24 घंटे बिजली आपूर्ति हो सकेगी।
गांवों में अलग किए जा रहे नलकूप फीडर
आरडीएसएस योजना के तहत गांवों में नलकूप फीडरों को घरेलू फीडरों से अलग किया जा रहा है। कई गांवों में यह कार्य पूरा हो चुका है। इससे गांवों में ओवरलोडिंग कम होगी और नलकूप उपभोक्ताओं को आठ घंटे व घरेलू उपभोक्ताओं को 18 घंटे बिजली मिल सकेगी। इसके अलावा ओवरलोडिंग वाले फीडरों को भी दो हिस्सों में बांट दिया जाएगा। एमडीए की जद में आने वाले गांवों को शहरी फीडरों से बिजली दी जाएगी।
महानगर में सितंबर तक लगाए जाएगे प्रीपेड मीटर
स्मार्ट सिटी के लिए बिजली विभाग प्रीपेड मीटर लेकर आया है। इस समय महानगर में मीटर लगाने के लिए सर्वे हो रहा है। अधिशासी अभियंता प्रथम सुधाकर ने बताया कि उनके क्षेत्र में 68 हजार बिजली उपभोक्ता हैं। इस समय प्रीपेड मीटर लगाने के लिए सर्वे का काम किया जा रहा है। मुख्य अभियंता आरके बंसल ने बताया कि आरडीएसएस योजना के तहत मंडल में बिजली व्यवस्था को स्मार्ट बनाने के लिए 1240 करोड़ रुपये का बजट है। नए एबी केबिल डालने का काम चल रहा है। वहीं शुरुआत में शहरी क्षेत्र में मीटर लगाए जानें हैं। प्रथम चरण में 50 हजार मीटर लगेंगे। अगस्त सितंबर तक शहरी क्षेत्र में शत प्रतिशत प्रीपेड मीटर लगाने का लक्ष्य है। इन मीटरों में रीचार्ज करने पर ही बिजली मिलेगी।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : शिवभक्तों के कंधे पर सजेगी मुस्लिम परिवार के हाथों से बनी कांवड़, गंगा जमुनी तहजीब एक साथ
