Kanpur Crime: बजरंगदल कार्यकर्ता को पीटने पर हुआ था हंगामा...डीसीपी सेंट्रल ने चौकी इंचार्ज को किया लाइन हाजिर, जानिए पूरा मामला
चुन्नीगंज बस अड्डे के पास देर रात घटना के बाद हुआ था हंगामा
कानपुर, अमृत विचार। शनिवार देर रात चुन्नीगंज बस अड्डे के पास चाय की दुकान पर भीड़ देखकर चौकी इंचार्ज बस अड्डा नितिन पुनिया ने चाय दुकानदार बजरंगदल कार्यकर्ता और उसके साथी को पीट दिया था। जिससे गुस्साए बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव करते हुए कार्रवाई की मांग की। एसीपी कर्नलगंज की जांच रिपोर्ट पर डीसीपी सेंट्रल ने चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया।
चुन्नीगंज बस अड्डे के पास प्रिंस सोनकर की चाय की दुकान है, वह बजरंग दल कार्यकर्ता भी है। शनिवार देर रात चौकी इंचार्ज नितिन पुनिया और सिपाही संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान प्रिंस की दुकान पर भीड़ देखकर उन्होंने विरोध किया और दुकान बंद करने को कहा।
इस पर प्रिंस और उसके साथी मयंक व गुड्डन ने इसका विरोध किया। आरोप है कि इस पर चौकी इंचार्ज नितिन पुनिया भड़क गए और प्रिंस को पीटकर थाने ले गए।
कार्यकर्ता के पीटे जाने की सूचना पर महानगर प्रमुख कृष्णा तिवारी के साथ नवीन सिंह, अंकित मौर्या, हर्षित श्रीवास्तव, सोनू और नवाब समेत दर्जनों कार्यकर्ता थाने पहुंच गए और कार्रवाई की मांग को लेकर देर रात तक हंगामा काटा। डीसीपी सेंट्रल ने मामले की जांच एसीपी कर्नलगंज महेश कुमार को सौंपी थी।
ये भी पढ़ें- UP: डॉक्टर विदेशी मुद्रा के साथ पकड़े गए हैं, जुर्माना दो...London के डॉक्टर से दोस्ती के बाद ठगी, जानें- पूरा मामला
