अयोध्या: शिक्षक संकुलों ने सामूहिक त्यागपत्र देकर ऑनलाइन अटेंडेंस पर जताया विरोध

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। ऑनलाइन हाजिरी के आदेश से असहमति जताते हुए जिले के नोडल शिक्षकों व शिक्षक संकुलों ने सामूहिक त्यागपत्र दे दिया है। त्यागपत्र दिए जाने से हर माह के तीसरे मंगलवार को प्रस्तावित शिक्षक संकुल बैठक नहीं हो पाई। 

अपने त्यागपत्र में शिक्षक संकुलों ने कहा है कि हमारी नियुक्ति विद्यालय में शिक्षण कार्य के लिए हुई है लेकिन विभाग ने हम सभी को अतिरिक्त जिम्मेदारी देकर हमारे शिक्षण कार्य को प्रभावित कर दिया, सभी को लिपिक बना दिया। जिले भर के संकुलों के एक साथ त्यागपत्र देने के निर्णय का स्वागत करते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी व जिलामंत्री चक्रवर्ती सिंह ने कहा कि हमारा आंदोलन विभाग की समस्याओं को लेकर है। आधा सत्र बीतने को है अभी सभी विद्यालयों में किताबें नहीं पहुंची है। जिला प्रवक्ता रामकृष्ण गुप्ता ने बताया कि सभी विकासखण्ड के शिक्षक संकुलों ने खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचकर सामूहिक त्यागपत्र दे दिया है।

ये भी पढ़ें -UP: शिक्षकों के आगे झुकी सरकार! डिजिटल अटेंडेंस को किया स्थगित, कमेटी का किया गया गठन

 

संबंधित समाचार