सीतापुर में बाढ़ से उफनाई किवानी नदी में डूबी विवाहिता, तलाश जारी
सांडा/सीतापुर,अमृत विचार। बिसवां कोतवाली इलाके में बाढ़ के पानी से उफनाई किवानी नदी में एक विवाहिता डूब गई। हादसा उस समय हुआ जब विवाहिता नदी किनारे पानी लेने के लिए गई और उसका पैर फिसल गया। उसके साथ मौजूद छोटी बहन ने मामले की जानकारी परिजनों को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस स्थानीय गोताखोरों सहित पीएसी की राहत बचाव टीम की मदद से विवाहिता की नदी में तलाश कर रही है। समाचार लिखे जाने तक विवाहिता का कोई सुराग नहीं मिला है।
जानकारी के अनुसार पटना गांव निवासी कामता प्रसाद की 20 वर्षीय विवाहिता पुत्री सुमन अपनी छोटी बहन रजनी के साथ गांव के पास होकर बहने वाली किवानी नदी के किनारे गई थी। बताया जाता है कि बाढ़ से उफनाई किवानी नदी में पानी भरते समय वह फिसल कर नदी के गहरे पानी में चली गई। छोटी बहन रजनी ने जब घर के लोगों को सुमन के नदी में डूबने की जानकारी दी तो वह मौके पर पहुंचे और कोतवाली पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस के साथ रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंचकर विवाहिता की तलाश कर रही है।
विवाहिता सुमन की मां रामदेवी ने बताया कि सुमन का विवाह 2 वर्ष पूर्व सकरन थाना क्षेत्र के क्योटाना हरदोपट्टी गांव के निवासी राजकिशोर के साथ हुआ था। सुमन दो माह पूर्व अपने बाबा की मृत्यु की सूचना पाकर मायके आई थी, तब से वह मायके में ही रह रही थी। विवाहिता का पति राज किशोर बाहर मजदूरी करता है। सोमवार की शाम उसका पति सुमन को लेने ससुराल आया था लेकिन मंगलवार की सुबह हुए हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
ये भी पढ़ें -अमेठी में जेई के सामने ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, सड़क मरम्मत के काम को बताया मानकविहीन
