तेलांगन: हैदराबाद में स्ट्रीट डॉग्स के काटने से मासूम बच्चे की मौत, सीएम रेवंत रेड्डी जताया दुख

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

हैदराबाद। शहर के जवाहर नगर में स्ट्रीट डॉग्स के एक झुंड के हमले में 18 महीने के एक बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने बच्चे की मौत पर दुख व्यक्त किया और अधिकारियों को भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कदम उठाने के निर्देश दिए। 

पुलिस ने बताया कि मंगलवार की रात बच्चा अपने घर से बाहर निकला और एक कुत्ता उसे कुछ दूर तक घसीट कर ले गया। बाद में कुछ स्ट्रीट डॉग्स उस पर झपट पड़े और उसे बुरी तरह नोंचा तथा काटा जिससे वह घायल हो गया। जवाहर नगर थाने के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बच्चे को पहले एक निजी अस्पताल ले जाया गया और वहां से उसे सरकारी अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां देर रात को उसने दम तोड़ दिया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। 

पीड़ित परिवार सिद्दीपेट जिले का रहने वाला है और दो महीने पहले वह जवाहर नगर में रहने आया था। कुत्तों के हमलों की बढ़ती घटनाओं की शिकायतों पर गौर करते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि वह लावारिस कुत्तों की समस्या वाले इलाकों के निवासियों की शिकायतें प्राप्त करने के लिए एक ‘टोल फ्री नंबर’ या ‘कॉल सेंटर’ स्थापित करें। 

सीएम  कुत्तों के हमलों के कारणों का अध्ययन करने के लिए पशु चिकित्सकों और ‘ब्लू क्रॉस’ जैसे पशु कल्याण संगठनों के प्रतिनिधियों वाली विशेषज्ञों की एक समिति बनाने का सुझाव दिया। उन्होंने अधिकारियों को कुत्तों के आतंक को रोकने के लिए टीकाकरण अभियान चलाने के भी निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा गया है कि हैदराबाद के सभी शहरी स्वास्थ्य केंद्रों और राज्य के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में कुत्ते के काटने के पीड़ितों के उपचार के लिए दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें।  

ये भी पढ़ें- Pilibhit Murder: चारपाई पर सो रहे बड़े भाई को छोटे भाई ने हथौड़े से वार करके मार डाला...शराब के नशे में आने पर की थी पिटाई

संबंधित समाचार