रुद्रपुर: शूटर मुराद से हुई पूछताछ में तीन लोगों की मिली संलिप्तता

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। 27 जून को अधिवक्ता प्रशांत गोलीकांड के गिरफ्तारी के बाद पुलिस रिमांड में हुई पूछताछ में तीन लोगों की संलिप्पता की बात सामने आई है। कारण गोलीकांड का प्रकरण यूके में बैठे सहज विर्क से जुड़ा है। यही कारण है कि फिरौती गैंग बनने से पहले ही पुलिस सहज के नेटवर्क की हर उस कड़ी से कड़ी को जोड़ने प्रयास कर रही है जो सहज के संपर्क में आती है। 

बताते चलें कि 27 जून की दोपहर को सुनार गली गदरपुर निवासी अधिवक्ता प्रशांत सिंह पर बाइक सवार दो युवकों ने गोली मारकर घायल कर दिया था। प्रारंभिक तफ्तीश में पता चला कि गोलीकांड के बाद यूके में बैठे सहज विर्क ने घटना की जिम्मेदारी ली और बगवाड़ा चौकी निवासी महफूज को व्हाटसअप कॉल कर 15 लाख की फिरौती भी मांगी थी। कारण प्रकरण अंतरराष्ट्रीय गैंगस्टर से जुड़ा होने के बाद पुलिस ने गोलीकांड के शूटर ग्राम बमनपुरा खजुरिया रामपुर यूपी को 14 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि दूसरा शूटर सुलेमान ने यूपी में सरेंडर किया था।

गुरुवार को पुलिस रिमांड में लिए गए शूटर मुराद से जब पुलिस ने पूछताछ की तो पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं। साथ ही गोलीकांड के बाद शूटरों को मदद पहुंचाने वाले तीन लोगों की संलिप्तता पाई गई है। इसके बाद पुलिस का मकसद है कि यूके में बैठे सहज विर्क के संपर्क में आने वाले फिरौती गैंग के हर उस शख्स की गिरफ्तारी हो जो सहज के नेटवर्क से जुड़ता है। यही कारण है कि पुलिस ने अपनी तफ्तीश को तेज कर दिया है। 

संबंधित समाचार