टनकपुर-चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग तीसरे दिन चार घंटे रहा बंद

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

टनकपुर, अमृत विचार। टनकपुर चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग के कई हिस्सों में बार-बार आ रहे मलबे से राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो रहा है। शुक्रवार को तीसरे दिन भी यह मार्ग पूरे 4 घंटे तक बंद रहा, जिससे यात्रियों को भारी दिक्कत उठानी पड़ी। वहीं दूसरी ओर टनकपुर जौलजीबी मोटर मार्ग के गांव चूका में भी भारी वर्षा से किसानों की अदरक व अन्य फसले बर्बाद हो गई है जिससे उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा है।

शुक्रवार को सुबह करीब 6 बजे टनकपुर- चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग के स्वाला,धौन और बेलखेत में आए मलबे से राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया। करीब 4 घंटे के बाद 10 बजे मलबा हटाने पर ही मार्ग सुचारू हो सका जिससे प्रशासन और यात्रियों ने राहत की सांस ली।

अभी भी इन क्षेत्रों में मलबा आने की संभावना को देखते हुए कई वाहन टनकपुर हल्द्वानी वाया देवीधुरा होकर पिथौरागढ़ पहुंच रहे हैं। वहीं दूसरी ओर अभी भी जिले के दर्जनों मार्ग मलबा और पत्थर आने से बंद पड़े हुए हैं।

इधर बारिश से कई स्थानों पर काश्तकारों की फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है। पूर्णागिरि क्षेत्र के ग्राम सभा कालिगूठं के गांव चूका में पिछले दिनों हुई भारी बारिश के कारण कई किसानों की अदरक व अन्य फसले बर्बाद हो गई है।

अचानक खेतों में पानी घुसने के कारण रुक्मणी देवी, दशरथ सिंह, मान सिंह, बालम सिंह, मुकेश सिंह आदि ग्रामीणों की अदरक और अन्य  फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। ग्रामीणों ने पीड़ित परिजनों को नुकसान का आंकलन कर उन्हें उचित मुआवजा दिए जाने की मांग उठाई है।

संबंधित समाचार