काशीपुर: संदिग्ध परिस्थिति में लापता हुआ व्यापारी, पत्नी ने लगाया अपहरण करने का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

काशीपुर, अमृत विचार। पानी के व्यापारी का अपहरण होने का एक मामला प्रकाश में आया है। मामले में व्यापारी की पत्नी ने एसपी काशीपुर को तहरीर देकर पति की बरामदगी की गुहार लगाई है। जिस पर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। उधर बताया जा रहा है कि मामला लेनदेन का है।

खड़कपुर, देवीपुरा निवासी एक महिला ने एसपी काशीपुर को एक शिकायती पत्र देकर बताया कि वह व उसके पति एक वाटर प्लांट चलाते हैं। शुक्रवार शाम को उसके पति अपना टैंपू लेकर दढ़ियाल रोड से डेली रूटीन के कैंपर उठाने गए थे। लेकिन वह देर शाम तक वापस नहीं आए। जबकि इस बीच उनके पति ने कुछ देर में फोन पर प्लांट में पहुंचने को कहा था। जिसके बाद से उसके पति का फोन भी बंद आ रहा था। महिला ने बताया कि रात करीब 10 बजे उसके फोन पर एक वॉइस मैसेज आया और उसके पति ने कुछ लोगों द्वारा उठाकर ले जाने और मारपीट करने की बात बताई। उसके बाद एक और वॉइस मैसेज आया और उसमे पति ने बचाने को कहा। पीड़िता ने पति की बरामदगी की गुहार पुलिस से लगाई है। मामले में पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। उधर बताया जा रहा है मामला लेनदेन को लेकर है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है। एसपी काशीपुर अभय सिंह ने बताया कि मामले में छानबीन की जा रही है। पुलिस टीम जांच में लगा दी गई है।