Kanpur News: पीएचसी और वेलनेस सेंटरों पर तैनात होंगे 55 डॉक्टर...दूर होगी समस्या, समय से मरीजों को मिलेगा इलाज
सीएमओ कार्यालय में हुए साक्षात्कार, समय से मिलेगा मरीजों को इलाज
कानपुर, अमृत विचार। शहर में कई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर डॉक्टरों की तैनाती नहीं है। एक-एक डॉक्टर पर दो से तीन पीएचसी की जिम्मेदारी हैं, ऐसे में इलाज के लिए इन केंद्रों पर पहुंचने वाले मरीजों को समय पर इलाज नहीं मिल पाता है। उन्हें हैलट या उर्सला अस्पताल की दौड़ लगानी पड़ती है। अब अर्बन पीएचसी और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर 55 डॉक्टरों की तैनाती होने से जल्दी ही इस समस्या का समाधान हो जाएगा।
शहर में बीमार लोगों को घर के पास स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोले गए हैं। इसी तरह कुछ साल पहले जगह-जगह हेल्थ वेलनेस सेंटर बनाए गए हैं, लेकिन डॉक्टरों की कमी से इन केंद्रों का पूरा लाभ क्षेत्र के लोगों को नहीं मिल पा रहा है। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार अर्बन पीएचसी और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों की संख्या के अनुपात में पर्याप्त डॉक्टर नहीं होने के कारण एक-एक डॉक्टर की दो से तीन और कभी-कभी तो चार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सप्ताहिक ड्यूटी लगानी पड़ती है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.आलोक रंजन ने यह समस्या दूर करने के लिए शासन से डॉक्टरों की मांग की थी। सीएमओ ने बताया कि शासन के निर्देश पर स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर बनाने के लिए 55 डॉक्टरों की तैनाती अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर की जाएगी। इसके लिए साक्षात्कार हो चुके हैं। चयन प्रक्रिया पूरी होते ही केंद्रों पर एमबीबीएस डॉक्टरों की तैनाती की जाएगी।
ये भी पढ़ें- Kanpur News: वर्किंग प्रोफेशनल के 3 कोर्स में सिर्फ 5 आवेदन...HBTU में बीटेक कोर्स पर संकट के बादल
