Kanpur News: वर्किंग प्रोफेशनल के 3 कोर्स में सिर्फ 5 आवेदन...HBTU में बीटेक कोर्स पर संकट के बादल
एचबीटीयू में बीटेक कोर्स पर संकट के बादल
कानपुर, अमृत विचार। एचबीटीयू में वर्किंग प्रोफेशनल के लिए शुरू होने वाले बीटेक कोर्स पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। संस्थान ने वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए ऑल इंडिया काउंसिलिंग ऑफ टेक्निकल एजूकेशन से मान्यता प्राप्त 3 बीटेक कोर्स क्रमश: इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में आरंभ करने के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की है। लेकिन इन कोर्स के लिए अभी तक सिर्फ 5 आवेदन ही हुए हैं। नियमानुसार किसी भी ब्रांच में 20 से कम प्रवेश होने पर कक्षाओं का संचालन नहीं किया जा सकता है।
वर्किंग प्रोफेशनल्स के बीटेक कोर्स में 75 किलोमीटर के दायरे में किसी कंपनी या संस्थान में कार्यरत डिप्लोमाधारक कार्मिकों का प्रवेश लिया जाना है। लेकिन प्रवेश के लिए पंजीकरण पोर्टल खुलने के एक महीने बाद भी सिर्फ 5 आवेदन आए हैं। 27 जुलाई आवेदन की अंतिम तिथि है। इसके बाद प्रवेश परीक्षा की तिथि घोषित की जानी है।
विश्वविद्यालय के डीन एकेडेमिक प्रो ललित कुमार सिंह ने बताया कि प्रयास किया जा रहा है कि सभी कोर्स में प्रर्याप्त प्रवेश हो जाए। प्रत्येक कोर्स में 60 सीटें हैं। कक्षा संचालन के लिए कम से कम 20 सीटों पर प्रवेश जरूरी है।
ये भी पढ़ें- Kanpur के काकादेव कोचिंग मंडी में गांजे की सप्लाई: पुलिस ने मारा छापा...एक तस्कर गिरफ्तार, दो छत से कूदकर भागे
