बिजली कटौती से त्रस्त किसानों ने कहा-अब नहीं बचा पाएंगे फसल
मिल्कीपुर/अयोध्या, अमृत विचार। हैरिंग्टनगंज विद्युत सब स्टेशन क्षेत्र में भयंकर विद्युत कटौती से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान समय में इस उमस भरी गर्मी से जनमानस त्रस्त है, वहीं बिजली की आवाजाही से धान की रोपाई भी बाधित हो रही है। शुरुआती बरसात में जिन किसानों ने धान की रोपाई कर दी थी। अब उनकी धान की फसल विद्युत अनापूर्ति के चलते सूख रही है।
ग्राम आदिलपुर के मजरे खड़भड़ेपुर निवासी बबलू तिवारी एवं ग्राम जाखा निवासी किसान रामनयन पांडे ने बताया कि धान की सिंचाई करने हेतु रात भर ट्यूबवेल पर जाग कर बैठे रहने के बाद भी एक बीघे धान की सिंचाई नहीं हो पा रही है। बताया कि लो वोल्टेज की समस्या से घर में लगे पंखे हवा नहीं देते, केवल चलते दिखाई देते हैं। परसौली के किसान रमेश चंद्र पाण्डेय ने बताया कि बिजली कटौती से न तो घर में सुकून मिलता है और न ही खेत की सिंचाई ही हो पा रही है। ऐसे में फसलें सूखने की कगार पर पहुंच गई हैं। लगता है कि अब फसल नहीं बचा पाएंगे।
वहीं विकास ने कहा कि यदि विद्युत आपूर्ति विभाग द्वारा सही ना की गई तो हम क्षेत्र के किसान सड़क पर उतर कर धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। नियामतपुर के विपिन कुमार ने कहा कि बिजली विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से आये दिन विद्युत लाइन में फाल्ट होता रहता है और फाल्ट होने के बाद उसे ठीक करने के लिए घंटों इधर उधर करने के बाद लाइनमैन क्षेत्र में निकलते हैं। कई घंटे बाद सप्लाई बहाल हो पाती है। ऐसी स्थिति में खेती किसानी सब चौपट हो रही है।
ये भी पढ़ें -बाराबंकी: बजट पर प्रतिक्रियाएं, अच्छा तो किसी ने कहा झुनझुना
