रामनगर: युवती ने कोर्ट परिसर में गटका विषाक्त पदार्थ        

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रामनगर, अमृत विचार। पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर एक युवती ने कोर्ट परिसर  में विषाक्त पदार्थ का सेवन  कर कर लिया। युवती को तुरंत वहां मौजूद अधिवक्ता कृष्णा नेगी और पुलिस कर्मी बृज मोहन बहुगुणा रामनगर चिकित्सालय लाये। जहां उसकी हालत चिंताजनक होने पर उसको हायर सेंटर रेफर कर दिया।  

नई बस्ती पूछड़ी निवासी लीला देवी ने बताया कि उसके भतीजे आशु को काशीपुर बस स्टैंड के पास से पुलिस कर्मी कोतवाली लेकर आये थे। उसकी पुत्री 22 वर्षीय प्रिया को जब पता चला तो वह अपने भाई को छुड़ाने के लिए  कोतवाली पहुंची जब वहां कोई बात नहीं बनी। तो प्रिया रामनगर कोर्ट पहुंची जहां अपने भाई के संदर्भ में अधिवक्ताओं से बात कर रही थी।

वहीं प्रिया अचानक गिर पड़ी। घटना स्थल पर युवती के समीप एक पुड़िया पड़ी थी । तब पता लगा कि युवती ने विषाक्त पदार्थ का सेवन किया है। वहां मौजूद अधिवक्ता और पुलिस कर्मियों ने अपनी कार से उसे रामनगर चिकित्सालय पहुंचाया। जहां उसकी हालत चिंता जनक होने पर उसे सेंटर रेफर कर दिया।

प्रिया की मां लीला देवी ने पुलिस पर अनावश्यक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। उधर कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि युवती के भाई सहित कुल चार लोगों पर रामनगर कोतवाली में 323, 354, 504, 506 के तहत अभियोग दर्ज है। जिसे लेकर उनके बयानों के लिए कोतवाली बुलाया गया था। जिस पर प्रिया ने अपने वकील से बातचीत करने के बात कही थी और वह कोतवाली से सही सलामत चली गयी थी।

संबंधित समाचार