काशीपुर: डकैती के आरोपी को कोर्ट से मिली जमानत

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

काशीपुर, अमृत विचार। शिक्षक व उसके पुत्र को बंधक बनाकर डकैती करने के एक आरोपी को प्रथम एडीजे की अदालत ने जमानत पर रिहा करने के आदेश दिए हैं। इस मामले में सात में से तीन आरोपियों की जमानत मंजूर हो चुकी है।

20 दिसंबर, 2023 की रात अलीगंज रोड टांडा उज्जैन क्षेत्र स्थित हनुमान कॉलोनी निवासी शिक्षक यशपाल सिंह चौहान व उनके बेटे हिमांक उर्फ हनी को हथियारों के बल पर घर में बंधक बनाकर बदमाश लाखों रुपये कीमत के सोने-चांदी जेवर व नकदी लूट ले गए थे। पुलिस ने इस मामले  विनोद उर्फ विकास निवासी ग्राम सेजनी थाना चंदौसी जिला संभल, नरेश निवासी ग्राम ध्यानपुरा चकफेरी थाना कांठ मुरादाबाद, राशिद निवासी ग्राम बांसखेड़ा थाना आईटीआई काशीपुर, शमशेर उर्फ शेरा निवासी गुलजारपुर कुंडेश्वरी काशीपुर, अजय सेन निवासी ग्राम खरमासा कॉलोनी कुंडेश्वरी काशीपुर, देवेन्द्र निवासी ग्राम लालपुर थाना ठाकुरद्वारा मुरादाबाद, यूपी और नितिन निवासी ग्राम गढ़ीगंज प्रतापपुर को गिरफ्तार किया था।

इसमें से एक आरोपी शमशेर सिंह उर्फ शेरा की जमानत के लिए उसके अधिवक्ता मुलायम सिंह ने प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। जिस पर सुनवाई करते हुए प्रथम एडीजे रितेश कुमार श्रीवास्तव ने आरोपी की जमानत मंजूर कर ली। इस केस में दो आरोपियों को पहले ही जमानत मिल चुकी है। 

संबंधित समाचार