NEET UG 2024: काउंसलिंग के लिए तैयार हो रही राज्य मेरिट लिस्ट, 85 प्रतिशत सीटें राज्य कोटे होंगी आवंटित
Highlight
- डीजीएमई स्तर की कमेटी तैयार करेंगी नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए ब्रोशर
– सरकारी व निजी मेडिकल व डेंटल कॉलेजों में एमबीबीएस व बीडीएस में दाखिले के लिए नियमावली जारी
- नीट यूजी 2024 की काउंसिलिंग के लिए प्रमुख सचिव ने दिए निर्देश
लखनऊ, अमृत विचार। नीट यूजी 2024 परीक्षा के परिणाम जिलेवार घोषित होने के बाद में प्रदेश में नीट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की स्टेट मेरिट सूची तैयार की जाएगी। राज्य सरकार ने सरकारी, निजी मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस में दाखिले लेने के लिए शनिवार को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र(एनआईसी) द्वारा ऑन लाइन नीट यूजी काउंसिलिंग करायी जाएगी। केजीएमयू, डॉ.राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान व शासन स्तर के प्रतिनिधि, चिकित्सा शिक्षा महानिदेशालय(डीजीएमई) के अधिकारियों के साथ मिलकर(समिति) नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए विवरण पुस्तिका(ब्रोशर) तैयार करेंगे।
चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने निर्देशों में कहा कि स्टेट मेरिट सूची एनआईसी के सहयोग से डीजीएमई द्वारा नामित अधिकारी द्वारा तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों में उपलब्ध सीटों में 85 प्रतिशत सीटें राज्य कोटे से भरी जाएंगी। इसके अलावा पिछले साल नीट यूजी 2023 के स्ट्रे वैकेन्सी राउंड में सीट आवंटन के बाद भी दाखिला न लेने वाले अभ्यर्थियों को इस साल काउंसिलिंग में शामिल नहीं किया जाएगा। शेष नीट यूजी-2024 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को मेरिट के आधार पर काउंसिलिंग में शामिल होने का अवसर मिलेगा, प्रदेश में लागू आरक्षण नियम लागू होंगे।
13 नए मेडिकल कॉलेजों में शुरू होने वाले सत्र पर संशय
मालूम हो कि प्रदेश में इस समय 31 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में कुल 3950 सीटों पर प्रवेश लिए जाएंगे। अगर नेशनल मेडिकल कमीशन द्वारा 13 नए मेडिकल कॉलेजों को सत्र शुरू करने की मान्यता दे दी जाती है, तो प्रदेश में एमबीबीएस की 1300 सरकारी सीटों का इजाफा होगा। यानि प्रदेश में 44 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 5250 सीटें हो जाएंगी। इसके साथ ही प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में 5950 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। वहीं बीडीएस की 70 सीटें सरकारी डेंटल कॉलेज में होंगी, प्राइवेट डेंटल कॉलेजों में 2200 सीटों पर दाखिले लिए जाएंगे।
यह भी पढ़ेः शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे ट्रेनर्स, सरकारी स्कूलों के बच्चों को मिलेगा सुरक्षा और सतर्कता का ज्ञान
