हल्द्वानी: निजी फिटनेस सेंटर के खिलाफ गौला खनन वाहन स्वामियों ने भरी हुंकार, हड़ताल का ऐलान

हल्द्वानी: निजी फिटनेस सेंटर के खिलाफ गौला खनन वाहन स्वामियों ने भरी हुंकार, हड़ताल का ऐलान

हल्द्वानी, अमृत विचार। निजी फिटनेस सेंटर के खिलाफ आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। ट्रांसपोर्टर्स के बाद अब गौला खनन वाहन स्वामियों ने भी फिटनेस सेंटर में धांधली समाप्त नहीं होने और खनन की समस्याएं खत्म नहीं होने पर हड़ताल की चेतावनी दी है।

गौला खनन मजदूर उत्थान समिति की कोर कमेटी की एक बैठक रविवार को बेरी पड़ाव स्थित एक होटल में हुई। इस बैठक में गौला नदी के सभी 11 उपखनिज निकासी गेटों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी ने कहा कि हरिपुरा फुटकुआं स्थित निजी फिटनेस सेंटर में हो रही धांधली डंपर स्वामियों के लिए चिंता का विषय है।

इसके अलावा गौला खनन निकासी गेटों पर सीसीटीवी लगने, ओवरलोडिंग बंद होने और उचित मूल्य तय नहीं होता है तब तक कोई भी वाहन स्वामी गौला नदी में खनन के लिए वाहन नहीं भेजेगा। इस अवसर पर गौला नदी में खनन को लेकर पूर्व की कमियों और सुधार के लिए सुझाव भी मांगे गए। साथ ही तय हुआ कि जल्द ही इस बाबत जिला खनन समिति की अध्यक्ष डीएम वंदना सिंह से भी मुलाकात की जाएगी।

बैठक में जीवन कबडवाल, हेमचंद दुर्गापाल, वीरेंद्र दानू, इंद्र सिंह पनेरी, नवीन चंद्र जोशी, लक्ष्मण पांडे, गणेश बिरखानी, इंद्र सिंह नयाल, हरीश कांडपाल, बंशी भट्ट, खष्टी उपाध्याय, पूरन पाठक, अमित भट्ट, नरेंद्र कार्की, मनोज बिष्ट, हरीश दानू, गोविंद दानू, पंकज दानू, भगवान धामी, नरेंद्र राणा, रमेश कांडपाल आदि मौजूद रहे।

ताजा समाचार

तुम टक्कर मारकर भागे हो...धक्का देकर गिराया और लूट लिए 3.50 लाख रुपये, कानपुर में बदमाशों ने कारोबारी को बनाया निशाना
Breaking Lucknow : रूमी गेट के पास हादसा, तेज रफ्तार वाहन ने कई लोगों को रौंदा 
FIR on Rahul Gandhi: वाराणसी में राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर, अमेरिका में सिख समुदाय पर टिप्पणी का है मामला
पीलीभीत: शहरवासियों अब तो सफाई के बाद ठप हो गई पेयजल सप्लाई..तभी टपकेगी जलधारा जब होगी कार्रवाई 
मुरादाबाद: ठाकुरद्वारा की गोशाला में 10 गोवंशीय पशुओं की मौत; बजरंग दल कार्यकर्ता ने किया प्रदर्शन, लगाया ये आरोप
Mahoba: विद्युत विभाग ने अवर अभियंता को किया निलंबित; इस तरह करता था बिजली उपभोक्ताओं से ठगी...