अल्मोड़ा: दहेज उत्पीड़न पर सास-ससुर समेत नौ के खिलाफ मुकदमा दर्ज
अल्मोड़ा, अमृत विचार। सल्ट के मछोड़ क्षेत्र में विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। पीड़ित विवाहिता की तहरीर पर पुलिस ने ससुर, जेठ, देवर देवरानी, सास समेत नौ लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ग्राम पंचायत उजराड़ निवासी आरती ने पुलिस में दी तहरीर में कहा है कि उसका विवाह दिसंबर 2020 में नवीन सिंह निवासी ग्राम जांख मछोड़ से हुई। आरोप लगाया कि विवाह के छह माह बाद ही ससुर, सास, जेठ, देवर, देवरानी, ससुर की लड़की और दामाद ने दहेज के लिए मारपीट करने के साथ ही मानसिक उत्पीड़न करना शुरू कर दिया।
दो साल पहले उनके ससुराल वालों ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। जिसके बाद वो अपने मायके आ गई। आरोप लगाया कि ससुराल वाले एक कार और 10 लाख रुपये की डिमांड कर रहे हैं और जान से मार की धमकी भी दे रहे हैं।
आरोप लगाया कि मायके आने के बाद भी ससुराल वाले फोन पर उन्हें और उनके स्वजनों को परेशान कर रहे हैं। विवाहिता ने भविष्य में जान का खतरा बताते हुए पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की। इधर, सल्ट पुलिस ने पीड़ित विवाहिता की तहरीर पर ससुराल पक्ष के नौ लोगों के विरुद्ध बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
