कानपुर सेंट्रल से इन शहरों के लिए जाने वाले रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी...स्पेशल ट्रेनों की समयावधि में हुआ विस्तार, पढ़ें पूरी खबर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। रक्षाबंधन और 15 अगस्त को लेकर रेल प्रशासन ने 6 स्पेशल ट्रेनों की समयावधि में विस्तार किया है। अभी तक यह ट्रेनें 31 जुलाई तक ही चलनी थीं। लेकिन अब इनका संचालन 29 अगस्त तक होगा। सभी ट्रेनें सेंट्रल और गोविंदपुरी स्टेशन से होकर गुजरेंगी। इन स्पेशल ट्रेनों में सोमवार से आरक्षण शुरू हो जाएगा। 

कानपुर से अहमदाबाद की साप्ताहिक स्पेशल 01905 सेंट्रल स्टेशन से 5 अगस्त से 26 अगस्त तक हर सोमवार अहमदाबाद के लिए चलेगी। इस ट्रेन का शेड्यूल पहले की ही तरह रहेगा। 01906 स्पेशल ट्रेन अहमदाबाद से हर मंगलवार 6 अगस्त से 27 अगस्त तक चलेगी। इसी तरह 04121 स्पेशल हर गुरुवार सूबेदारगंज से सिंकदराबाद के लिए 1 से 29 अगस्त तक और 04122 सिकंदराबाद से 3 से 31 अगस्त तक चलेगी।

04125 ट्रेन 5 से 26 अगस्त तक बांद्रा के लिए हर सोमवार सूबेदारगंज से चलेगी। इस ट्रेन का गोविंदपुरी में ठहराव रहेगा। 04126 स्पेशल बांद्रा से हर मंगलवार 6 से 27 अगस्त तक चलेगी। 04137 स्पेशल ग्वालियर से हर रविवार व बुधवार को 4 से 28 अगस्त तक बरौनी के लिए और 04138 बरौनी से हर सोमवार और गुरुवार 5 से 29 अगस्त तक चलेगी।

यह भी पढ़ें- Kanpur: ट्रैफिक दोस्त अभियान में शहरियों ने दिए सुझाव; अतिक्रमण और ई-रिक्शों की अराजकता की शिकायत की

 

संबंधित समाचार