प्रयागराज : स्कूल में दस्तावेज में धांधली के मामले में पूर्व विधायक राम कृपाल कोल को 7 साल की सजा

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

एमपी/एमएलए कोर्ट के आदेश पर हिरासत में लिया

प्रयागराज, अमृत विचार।  कोरांव के पूर्व विधायक रामकृपाल कोल को सोमवार एमपी एमएलए कोर्ट ने स्कूल के फर्जीवाड़े के मामले में सात साल सजा से दंडित किया है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है। 

प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट ने सोमवार को पूर्व विधायक राम कृपाल कोल को सात साल की सजा सुनाई है। राम कृपाल प्रयागराज की कोरांव सीट के पूर्व विधायक रहे हैं। राम कृपाल कोल एमपी-एमएलए कोर्ट में पेशी पर आए थे। जहां उन्हें सजा सुनाए जाने के  ने कस्टडी ले लिया गया। 

बता दें कि पूर्व विधायक पर एक विद्यालय के दस्तावेजों में धोखाधड़ी के रहने आरोप लगा है। यह आदेश अपर सीजेएम विशेष न्यायालय एमपी एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट बृजेंद्र मणि त्रिपाठी ने अभियोजन अधिकारी एवं आरोपित पूर्व विधायक के अधिवक्ताओं के तर्कों को सुनने के बाद दंडित किया है। कोर्ट में पत्रावली में दिये गये सबूत व मौखिक बयानों के बाद सजा सुनाई है।

यह भी पढ़ें- आत्मघाती कदम : दो बेटों के साथ महिला नदी में कूदी,उतराया मिला बच्चों का शव

संबंधित समाचार