लखनऊ में गरज-चमक के साथ जमकर बरस रहा सावन, तेज बारिश से सुहाना हुआ मौसम-Video
लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी लखनऊ में तेज बारिश शुरू हो गई है। सावन माह की पहली तेज बारिश ने लोगों को काफी सुकून दिया है। कुछ देर पहले ही आसमान में काले बादल छा गए और तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई। बारिश के बीच बिजली चमक रही है और दृश्यता काफी कम हो गई है। बारिश के दौरान शहर का तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार शाम तक बारिश का सिलसिला जारी रहने की सम्भावना है।
गौरतलब है कि बीते एक हफ्ते से उमस भरी गर्मी और तेज धूप से लोग हलकान हैं ऐसे में बुधवार को हुई बारिश से उन्हें कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। बारिश के चलते सड़कों पर तकरीबन सन्नाटा है। वहीं कुछ लोग बाइक और कार से बारिश के बीच मस्ती करते नजर आए। अपने दफ्तरों में बैठे लोग बारिश का वीडियो बना रहे हैं और इसे अपने दुसरे शहरों में जान्ने वालों को भी भेज रहे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के कई इलाकों में आगामी तीन दिनों तक अलग-अलग जगहों पर मध्यम से तेज बारिश होने की सम्भावना है, इस दौरान तापमान सामान्य रहेगा। लोगों को खुले इलाकों में बारिश के दौरान न निकलने को कहा गया है।
लखनऊ
— Amrit Vichar (@AmritVichar) July 31, 2024
राजधानी में मौसम हुआ सुहाना
बिजली की कड़कड़ाहट के बीच झमाझम बारिश
उमस भरी गर्मी से लोगो की मिली निजात #Lucknow #Video #UttarPradsh pic.twitter.com/qtnQPWmKWH