Kanpur: मेट्रो का दूसरा रिसीविंग सब-स्टेशन तैयार, ट्रेनों के परिचालन के लिए करेगा बिजली आपूर्ति

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। यूपीएमआरसी ने बुधवार को एक और उपलब्धि हासिल की। बेहद कम समय में कॉरिडोर -1 (आईआईटी- नौबस्ता) के लिए फूलबाग में दूसरे रिसीविंग सब-स्टेशन (आरएसएस) की बिल्डिंग का निर्माण पूरा कर लिया गया है। 50 एमवीए के दो पावर ट्रांसफार्मर्स के साथ 220/33 केवी रिसीविंग सब-स्टेशन (आरएसएस) बैलेंस सेक्शन पर मेट्रो ट्रेनों और स्टेशनों को ऊर्जा प्रदान करने के लिए तैयार हो गये हैं।

कानपुर मेट्रो का पहला 220 केवी रिसीविंग सब-स्टेशन (आरएसएस) लखनपुर में छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी के निकट स्थित है। मेट्रो डिपो में ट्रेनों और स्टेशन के विद्युत उपकरणों के संचालन के लिए यहीं से विद्युत आपूर्ति होती है। 

इसी कड़ी में मोतीझील के आगे निर्माणाधीन शेष सेक्शन के स्टेशनों के उपकरण और ट्रेन परिचालन के लिए फूलबाग में एक और 220 केवी रिसीविंग सब-स्टेशन (आरएसएस) का निर्माण किया जा रहा था, जो अब पूरा कर लिया गया है। यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने कहा  कि कानपुर मेट्रो के निर्माणाधीन सेक्शन में ट्रैक बिछाने, सिस्टम इंस्टॉलेशन और टनल निर्माण का काम तेजी से हो रहा है।

यह भी पढ़ें- कोलेस्ट्राल बढ़ने से लिवर कैंसर और हार्ट अटैक भी, कानपुर के GSVM मेडिकल कॉलेज में मरीजों पर हुई केस स्टडी में खुलासा

 

संबंधित समाचार