अगर आप भी ऑनलाइन एप से बुक कर रहे नौकरानी तो हो जाएं सर्तक...कानपुर पुलिस ने शातिर को किया गिरफ्तार

कानपुर में लाखों के चोरी गए जेवरात के साथ शातिर नौकरानी गिरफ्तार

अगर आप भी ऑनलाइन एप से बुक कर रहे नौकरानी तो हो जाएं सर्तक...कानपुर पुलिस ने शातिर को किया गिरफ्तार

कानपुर, अमृत विचार। मर्चेंट नेवी कर्मी के घर काम पर रखी गई नौकरानी ने लाखों के जेवरात और नकदी पार कर दी थी। पीड़ित ने मामले में स्वरूप नगर थाने में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने टीमें बनाकर फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। मामले में स्वरूप नगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने ऑनलाइन लोगों के घरो में नौकरानी रखवाने के बहाने गैंग बनाकर चोरी करने वाली शातिर चोर महिला को माल के साथ गिरफ्तार कर लिया है। 

स्वरूप नगर इंस्पेक्टर राजेश शर्मा ने बताया कि मामले में वांछित महिला आरोपी आकाशी उर्फ अनीमा की गिरफ्तारी और चोरी गए माल की बरामदगी के लिए गठित टीम के उनि कुलदीप बैंसला, यशवीर सिंह, शैलेंद्र सिंह, प्रभात कुमार, महिला उनि मोनिका राजा व अंकिता तिवारी ने कैमरो में मिली फुटेज के आधार पर तलाश शुरू कर सुरागरसी की। 

जिस पर गुरुवार को नई दिल्ली के मोहन गार्डन थाना क्षेत्र से शाम छह बजे मामले में संलिप्त नौकरानी बनकर आई महिला आकाशी खोरा उर्फ अनीमा निवासी धनसरी पोस्ट ऑफिस मजबाद थाना ओरांग जिला उदय गुड्डी असम हाल पता जे ब्लॉक ई थाना मोहन गार्डन दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया गया। 

इंस्पेक्टर के अनुसार पीड़ित नेहा सिद्दकी पत्नी राहिल मोहम्मद निवासी नागेश्वर विला स्वरूप नगर ने मामला दर्ज कराया था कि ऑनलाइन के माध्यम से घर में रखी नौकरानी ने घर से हीरे, सोने, चांदी के जेवरात चोरी कर लिए थे। 

बताया कि सीडीआर और सीसीटीवी फुटेज के आधार इस मामले में तीन आरोपियों को पहले जेल भेज चुके हैं। गिरफ्तार नौकरानी आकाशी खोरा उर्फ अनीमा ने बताया कि गिरोह श्री राधे राधे नाम की फर्जी एजेन्सी बनाकर फर्जी कूटरचित प्रपत्र दूसरे के नामो का तैयार कर एप के माध्यम से और रेकी कर घरों में नौकरानी रखने वाले जरूरतमंद लोगों का डाटा इक्ट्ठा करके अलग-अलग नामों से अपने साथियों धीरेंद्र, मनीष कुमार यादव, दीपक कुमार सोनी फर्जी पत्र बनाकर लोगों को ठगने व घरों में नौकरानी बंद चोरी करने के लिए उसे नौकरानी के जरूरतमंद लोगों के घरों में शिफ्ट कर देते हैं। 

कमीशन ट्रांसफर करा लेते हैं

आरोपी आकाशी खोरा ने बताया कि नौकरानी का 9,000-10,000 महीने प्रतिमाह के हिसाब से एडवांस, कमीशन के 10,000 रुपये व फाइल चार्ज के रूप में 5 से 10 हजार अपने फर्जी खाते में ट्रांसफर करा लेते हैं। वह दो तीन दिन में मौका पाकर घर से पैसे और जेवरात चोरी करके धीरेंद्र, मनीष, दीपक सोनी के पास दिल्ली आ जाती थी। 

जो सोना चांदी के जेवरात मिलते हैं, उसे साथी सुनार संदीप कुमार सोनी को देती है, और वलो गला कर बेच देता है। फिर जो पैसा मिलता है, उसे आपस में बांट लेते थे। मनीष लोगों के घरो में उसे नौकरानी के रूप में शिफ्ट कराने का काम करता था। इसी को लेकर 19 जुलाई को महिला नैना ने नौकरानी के लिए धीरेंद्र से बात की थी। जिसके बाद कुल अपना कमीशन व तीन महीने का नौकरानी की सैलरी रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट चार्ज समेत 42 हजार रुपये अपने खाते में ट्रान्सफर करा लिया था। 

पुलिस ने यह की बरामदगी

इंस्पेक्टर ने बताया कि नौकरानी के पास से एक सोने का छल्ला, दो कान के लटक व पांच सोने के झुमके, सोने का ब्रेसलेट हीरे लगे हुए, एक लॉकेट सोने का जिसमें हीरे लगे थे, दो जोड़ी सोने के टॉप्स, एक जोड़ी टॉप्स, तीन जोड़ी झुमके सोने के बरामद हुए हैं।

ये भी पढ़ें- Kanpur Crime: अधिवक्ता के घर पर नकाबपोश युवक ने चलाई गोली...तेज आवाज सुन परिवार के लोग बाहर भागे, Video वायरल