Kanpur Crime: शादी के लिए शोहदा करता छेड़छाड़, तेजाब फेंकने का किया प्रयास

Kanpur Crime: शादी के लिए शोहदा करता छेड़छाड़, तेजाब फेंकने का किया प्रयास

कानपुर, अमृत विचार। चकेरी थानाक्षेत्र में एक महिला ने पुलिस में शिकायत करके गंभीर आरोप लगाया कि एक शोहदा उस पर शादी करने का दबाव बनाता है। सरेराह रोककर छेड़खानी करता है। विरोध करने पर आरोपी ने उससे मारपीट की। तेजाब फेंकने का प्रयास किया। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। 

चकेरी निवासिनी पीड़ित महिला ने आरोप लगाया कि उनकी शादी के 10 वर्ष हो चुके हैं, उसके तीन बच्चे हैं। पति मुंबई में सिलाई का काम करता है। वह भी जाजमऊ स्थित एक टेनरी में काम करती है। बताया कि वह पहले सनिगवां में किराए पर रहती थी। वहीं उसी मोहल्ले में टेनरी कर्मी शादाब भी रहता था। उसका कभी कभार घर आना जाना था। पीड़िता ने बताया कि वह शादी करने का दबाव बनाता है। 

इस पर वह चिश्ती नगर से किराए का घर छोड़कर गिरिजानगर गदियाना में किराए का घर लेकर रहने लगी। आरोप लगाया कि 24 जुलाई को शादाब ने उन पर रामादेवी के पास बोतल से तेजाब फेंकने का प्रयास भी किया था, लेकिन वह बच गई थी। पुलिस से शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नही हुई। 

उन्होंने बताया कि एक अगस्त को आरोपी ने उन्हें गदियाना पुलिया के पास रोका और छेड़खानी करने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने मारपीट की। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अशोक दुबे ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें- कानपुर के किदवई नगर में हादसा: नाबालिग कार सवार ने स्कूटी में मारी टक्कर...मां की मौत व बेटी घायल, हादसा देख दहल गए लोग

ताजा समाचार

अंबेडकरनगर: चेयरमैन प्रतिनिधि ने ईओ से की मारपीट, मुकदमा दर्ज
लखनऊ: आउटसोर्सिंग कर्मियों को नहीं मिला वेतन, कर्मचारियों के सामने जीवन यापन का संकट
पीलीभीत: झूले की अनुमति न मिलने पर आयोजन समिति ने बंद किया मेला, राज्यमंत्री ने पहुंचकर कराया समाधान
लखीमपुर खीरी: डीएम का आदेश बेअसर, चिल्ड्रन एकेडमी में हुई पीटीएम, अभिभावकों में नाराजगी
Doctors की लापरवाही पर हाईकोर्ट का कड़ा निर्देश, कहा- पॉक्सो मामलों में आयु निर्धारण के लिए तर्कसंगत रिपोर्ट तैयार करें चिकित्सक
Ghaziabad News: गाजियाबाद में यति नरसिंहानंद का करीबी गिरफ्तार, जानें मामला