Video: अयोध्या रेपकांड पर बोले सपा नेता माता प्रसाद- मामले की पूरी जानकारी नहीं, सरकार कर रही न्यायोचित कार्रवाई

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गोंडा पहुंचे नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने दिया मीडिया के सवालों का जवाब

गोंडा, अमृत विचार। अयोध्या में नाबालिग से हुए दुष्कर्म के मामले को लेकर भले ही पूरे प्रदेश में बवाल मचा हो लेकिन समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय को इस घटना की पूरी जानकारी ही नहीं है। यह बात उन्होने शनिवार को खुद गोंडा में स्वीकार की। 

पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हे मामले की पूरी जानकारी नहीं है। हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा कि सरकार न्यायोचित कार्रवाई कर रही है। नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय शनिवार को सिद्धार्थनगर जा रहे थे। गोंडा पहुंचने पर आंबेडकर चौराहे पर सपा नेता राम भजन चौबे ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ उनका जोरदार स्वागत किया। 

इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने प्रदेश सरकार पर तानाशाही का आरोप लगाया और कहा कि सरकार तानाशाही व्यवस्था की ओर बढ़ रही है लेकिन समाजवादी पार्टी संघर्ष करके लोकतंत्र को मजबूत करेगी।‌ अयोध्या रेप कांड पर पूछे गए सवाल पर जवाब देने से बचते हुए सपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि उन्हे इस मामले की पूरी जानकारी नहीं है‌ फिर भी सरकार इस पर न्यायोचित कार्रवाई कर रही है‌।

ये भी पढे़ं :इजरायली ने हमास नेता Ismail Haniyeh को मारने के लिए ईरान के आईआरजीसी एजेंटों को रखा था काम पर! 

संबंधित समाचार