Kanpur Crime: पार्क में खेल रहे बच्चों में मारपीट...एक की मौत, मृतक के पिता की कैंसर से हो चुकी मौत

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में मारपीट में बच्चे की मौत

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में रविवार को पार्क में खेल रहे बच्चों में मारपीट हो गई। नाम चिढ़ाने को लेकर हुए विवाद में एक बच्चे ने दूसरे की लात-घूसों से जमकर पिटाई कर दी। जिसमें 11 वर्षीय नाबालिग बच्चे की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। पूरा मामला जाजमऊ थानाक्षेत्र के केडीए कॉलोनी का बताया जा रहा है।

मृतक बच्चे के पिता की कैंसर से हो चुकी मौत

केडीए कॉलोनी एकता पार्क निवासी 11 वर्षीय आरिस रविवार सुबह पार्क में खेलने के लिए गया था। इस दौरान उसकी नाम चिढ़ाने को लेकर दूसरे बच्चे से विवाद हो गया। इसी दौरान आरिस की लात-घूसों से जमकर पिटाई कर दी। पिटाई से आरिस बेहोश होकर गिर गया। आनन-फानन में लोग अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मतक आरिस के पिता की कैंसर से मौत हाे चुकी है। वह अपने परिवार में इकलौता ही था। घटना के बाद से मां का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। 

ये भी पढ़ें- Kanpur Crime: घरेलू कलह के चलते अधेड़ ने फांसी लगाकर दी जान...मृतक ने बेटे और बेटे को पीटकर किया था घायल

 

संबंधित समाचार