Kanpur Dehat News: खड्ड में गिरी पीआरवी...तीन पुलिस कर्मी घायल, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा
नील गाय को बचाने में सिमरामऊ-भौरा मार्ग के बीच हादसा
कानपुर देहात, अमृत विचार। सड़क पर अचानक आई नील गाय के आने से रूरा थाने की पीआरवी अनियंत्रित होकर खड्ड में गिर गई। जिससे पीआरवी चालक सहित तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए। सभी को अस्पताल भेजा गया।
रूरा थाना की पीआरवी 5747 शनिवार की रात लगभग एक बजे सूचना पर भौरा जा रही थी। तभी सिमरामऊ-भौरा मार्ग के बीच में सड़क पर अचानक एक नील गाय आ गई। जिससे पीआरवी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे करीब दस फीट गहरे खड्ड में जा गिरी। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने शीशा तोड़कर पुलिस जवानों को बाहर निकाला।
हादसे में पीआरवी चालक राघवेंद्र यादव, सिपाही अवनीश कुमार व सौरभ मामूली रूप से घायल हो गए। सूचना पर थाना प्रभारी रामगोविंद मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए रूरा सीएचसी भिजवाया। साथ ही क्रेन बुलवाकर पीआरवी वाहन को खड्ड से बाहर निकलवाया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि घायलों की स्थिति सामान्य है।
ये भी पढ़ें- Kanpur Crime: अपहरण कर कुशाग्र जैसा हाल करने की धमकी...फौरन अलर्ट हुई पुलिस, जानिए पूरा मामला
