Superstar Singer 3 के विनर बने अर्थव-अविर्भव, 10 लाख रुपये का मिला इनाम
मुंबई। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न के सिंगिंग रियलिटी शो 'सुपरस्टार सिंगर' के सीजन 3 के विजेता अविर्भव एस और अथर्व बख्शी बन गये हैं। रविवार 04 अगस्त को सुपरस्टार सिंगर 3 का ग्रैंड फिनाले हुआ। शो के ग्रैंड फिनाले में नौ टॉप प्रतिभागी शामिल हुए। इस सीजन में पहली बार दो विजेताओं की घोषणा की गई। केरल के अविर्भव एस और झारखंड के अथर्व बख्शी ने सुपरस्टार सिंगर 3 का खिताब अपने नाम किया। ट्रॉफी के साथ-साथ दोनों बच्चों को प्राइज मनी में 10-10 लाख रुपये मिले हैं।
Superstar Singer Season 3 ke winners hai, none other than Avirbhav & Atharv! Congratulations 😍🥳 🥂 🙌🏼@iAmNehaKakkar#SuperstarSingerS3 #AajKiAwaazKalKiDharohar #KalKeSuperstarSinger #SuperAvirbhav #SuperAtharv pic.twitter.com/gGv9hPxcfS
— sonytv (@SonyTV) August 4, 2024
सुपरस्टार सिंगर 3 की शो में जज नेहा कक्कड़ और मेंटर्स का एक पैनल शामिल था, जिन्होंने सभी प्रतिभागियों को कई संगीत चुनौतियों में भाग लेने के दौरान मार्गदर्शन और सहायता प्रदान की। इस शो की मेजबानी हर्ष लिंबाचैया ने की।
ये भी पढ़ें : फिल्म 'खेल खेल में' के जरिए फिल्मों में वापसी करेंगे फरदीन खान, बोले- बेहद एक्साइटेड हूं!