Unnao News: घूमने के लिए आए नवीन पुल...साथ में बैठकर पी शराब, गंगा में गिरा युवक, बचाने के लिए साथी ने लगाई छलांग, डूबा
कानपुर के दो युवक नवीन गंगा पुल से गिरे
उन्नाव, अमृत विचार। कानपुर में रहने वाले दो मजदूर सोमवार दोपहर घूमने के लिए शुक्लागंज आये थे, जहां दोनों ने शराब पी। इस दौरान एक युवक रेलिंग पर बैठ गया, तभी वह अनियंत्रित होकर गंगा में गिर गया। यह देख साथी ने भी गंगा में छलांग लगा दी और उसे बचाने के लिए काफी दूर तक तैरता चला गया, लेकिन पानी बहाव तेज होने के कारण वह लापता हो गया। सूचना पर पहुंचे इंस्पेक्टर ने गोताखोरों को बुलवाकर लापता युवक की खोजबीन कराई लेकिन उसका पता नहीं चल सका।
कानपुर के लालकुर्ती निवासी शिवराज का 28 वर्षीय बेटा मोना वाल्मीकि अपने साथी जाजमऊ के छबीलेपुरवा निवासी युनुस खान के 22 वर्षीय बेटे शेरखान के साथ शुक्लागंज घूमने आए थे, जहां दोपहर करीब बारह बजे पुल पर दोनों ने शराब पी। जिसके बाद शेरखान पुल की रेलिंग पर बैठ गया।
इसी दौरान वह अनियंत्रित होकर गंगा में गिर गया। यह देख मोना ने भी गंगा में छलांग लगा दी। काफी दूर तक वह उसके पीछे तैरते हुए गया लेकिन पानी का बहाव तेज होने के कारण शेरखान डूब गया। यह देख नवीन पुल से गुजर रहे राहगीरों ने शोर मचाया। जिस पर तट पर मौजूद गोताखोर दौड़े।
जहां मोना को सकुशल बाहर निकालकर लिया और बालूघाट चौकी पुलिस को सूचना देने के लिए पहुंचे लेकिन चौकी में ताला लटका रहा। जिसके बाद इंस्पेक्टर अनुराग सिंह को सूचना दी गई। जिस पर वह मौके पर पहुंचे। गोताखोर शकील टीम के साथ काफी दूर तक लापता युवक को ढूंढवाया लेकिन पता नहीं चला। पुलिस ने लापता युवक के परिजनों को सूचना दी है। डूबने की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।
नवीन पुल पर बनी जाम की स्थिति
गंगा में डूबने की सूचना पर कानपुर और शुक्लागंज से आने जाने वाले राहगीर बीच पुल पर अपने वाहन खड़े कर तमाशा देखने लगे। बीच सड़क तक वाहन खड़े होने के कारण पुल पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बन गई।
