अयोध्या: औचक निरीक्षण में एडीएम को बाहर टहलते मिले प्रोबेशन कार्यालय के कर्मचारी, लगाई फटकार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिला प्रोबेशन कार्यालय का औचक  निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अपनी कुर्सी पर मौजूद न रहने वाले कर्मियों को जमकर फटकार लगाई।

कार्यालय पर पेंशन बनवाने के लिए आई महिलाओं से जानकारी ली और विभाग के मौजूदा स्टाफ से महिलाओं के पेंशन संबंधी समस्याओं को आज ही दूर करने का निर्देश दिया। वहीं गंदगी को देखकर बिफर गए। वहां पर मौजूद संबंधित जिम्मेदारों को कहा कि यदि एक घंटे के अंदर परिसर साफ नहीं हो जाता तो संबंधित को सस्पेंड कर देंगे। एडीएम के निरीक्षण को लेकर खासी खलबली मची रही।

यह भी पढ़ें:-पीलीभीत: श्रम विभाग का पोर्टल 7 माह से ठप, दर-दर भटक रहे श्रमिक, पंजीकरण-नवीनीकरण कार्य बाधित

संबंधित समाचार