Kanpur News: जागेश्वर मंदिर में कुश्ती...दंगल में ‘ईरानी’ व ‘निकाल’ दांव से चित किए पहलवान
सावन के तीसरे सोमवार पर जागेश्वर महादेव मंदिर में हुई कुश्ती
कानपुर, अमृत विचार। सावन के तीसरे सोमवार को नवाबगंज स्थित जागेश्वर महादेव मंदिर में कुश्ती हुई। अखाड़े में पहलवानों ने ईरानी और निकाल दांव दिखाकर विरोधियों को चित किया। दिल्ली, मेरठ व नेपाल से आए पहलवानों ने सभी की सराहना लूटी। महिला पहलवान भी दम दिखाने में पीछे नहीं रहीं।
नेपाल से आए पहलवान लकी थापा ने सभी का दिला जीता। लकी थापा और हरियाणा के पहलवान शेरे के बीच हुई कुश्ती में तीन मिनट के भीतर ही लकी ने विरोधी को चित कर दिया। नेपाल की ही महिला पहलवान रूबी थापा भी पीछे नहीं रहीं। उन्होंने अपनी विरोधी बनारस की अनीता को चित कर खिताब छीना।
हिमाचल के पहलवान बाबा लाडी ने ‘ईरानी’ व ‘निकाल’ दांव से अपने विरोधी दिलावर सिंह को पटखनी देकर खिताब अपने नाम किया। बनारस से आए पहलवान अनिल और बिहार के पहलवान काला चीता के बीच हुई कुश्ती भी आकर्षण का केंद्र रही। इसमें अनिल ने काला चीता को पटखनी देकर खिताब अपने नाम किया।
यह रहे मौजूद
दंगल में प्रमुख रूप से विधायक नीलिमा कटियार, अमिताभ बाजपेई, महेश त्रिवेदी, डीसीपी राजेश कुमार, एसीपी महेश कुमार मौजूद रहे। श्री जागेश्वर महादेव प्रबंधक सभा की ओर से अध्यक्ष जीएस मिश्रा, मंत्री प्राण श्रीवास्तव, दंगल संयोजक जीतू पाण्डेय, शिवम पाण्डेय, सूरज पाण्डेय, नीरज गुप्ता, भरत भटनागर, राजा बाबू सहित अन्य मौजूद रहे।
