रायबरेली: अयोध्या में तैनात सिपाही का घर में लटकता मिला शव, जांच में जटी पुलिस
पुलिस मामले की छानबीन में जुटी
रायबरेली, अमृत विचार। शहर कोतवाली क्षेत्र के आचार्य द्विवेदी नगर मोहल्ले में घर आये पुलिसकर्मी का संदिग्ध परिस्थितियों में शव फांसी के फंदे से लटकता मिला। सिपाही का शव देखते ही मोहल्ले में कोहराम मच गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, सभी पहलुओं पर तफ्तीश शुरू कर दी गई है।
आचार्य द्विवेदी नगर निवासी सुरेंद्र कुमार का बेटा अलंकार कश्यप साल 2011 में पुलिस में भर्ती हुआ था। इस दौरान उसका कई जिलों में तबादला हुआ। वर्तमान समय में उसकी पोस्टिंग अयोध्या पुलिस लाइन में थी और वह छुट्टी लेकर घर आया था। मंगलवार सुबह उसका शव घर के कमरे में फांसी के फंदे से लटकता मिला जिसके बाद हड़कंप मच गया। घर के बाहर लोगों की भारी भीड़ जुट गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सिपाही ने फांसी क्यों लगाई इसको लेकर सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल चल रही है। फिलहाल अभी कोई तहरीर पुलिस को नही दी गई है। कोतवाल राजेश सिंह ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
ये भी पढ़ें- रायबरेली: पंखे से लटकता मिला युवक की शव, परिजनों में कोहराम
